Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFree Cataract Surgery Camp Organized by Bermo Chamber of Commerce in Fusro

बेरमो चैंबर की ओर से मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर आयोजित

फुसरो में बेरमो चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 190 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 81 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया। मरीजों को मुफ्त लेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 11 Nov 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

फुसरो। बेरमो चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में जिला अंधापन नियंत्रण समिति व हाजी एआर अस्पताल कथारा की ओर से रविवार को फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की भांति किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक आरोफिल शेख व चिकित्सक राजेश कुमार ने 190 की जांच किया। इसमें 81 मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। शिविर का उद्घाटन फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, महिला चिकित्सक शकुंतला कुमार, चैम्बर के अध्यक्ष, संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल व दिनेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह और उपाध्यक्ष सुशांत राइका ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। चैम्बर के अध्यक्ष ने कहा कि मोतियाबिंद के मरीजों को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण कथारा स्थित हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल में किया जा रहा है। चैम्बर की पहल से जनहित को देखते हुए हर वर्ष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। ऑपरेशन के दौरान मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कथारा आने जाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जाएगी। 81 मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह, पूर्व पार्षद विलासी देवी, भोला दिगार, सूरज मित्तल, दयानंद बरनवाल, मोहम्मद रईस, निभाई सिंह चौहान, अविनाश वर्णवाल, संतोष श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, राजू भूखिया, प्रेम गोयल, मेराज गुडविल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें