छुटे हुए राशन कार्डधारी राशन का करें उठाव
छुटे हुए राशन कार्डधारी राशन का करें उठाव छुटे हुए राशन कार्डधारी राशन का करें उठाव छुटे हुए राशन कार्डधारी राशन का करें उठाव छुटे हुए राशन कार्डधारी
बोकारो, प्रतिनिधि। जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो ने शुक्रवार को कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में खाद्यान्न उपलब्ध है। वैसे राशन कार्डधारी जिन्होंने अब तक खाद्यान्न का उठाव नहीं किया है, वह अपने पीडीएस दुकानदार से संपर्क कर खाद्यान्न का उठाव करें। डीएसओ ने बताया कि वर्तमान में वितरण की जा रही है, खाद्यान्न, वस्तुओं की तिथि तय की गयी है। नमक- माह अप्रैल 2024 से जून 2024, चीनी- माह अप्रैल 2024 से जून 2024, खाद्यान्न - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम दिसंबर 2024 एवं जनवरी 2025, ग्रीन राशन कार्ड - चावल माह मार्च 2024 एवं 16 से 30 तक माह जनवरी 2025, सोना-सोबरन घोती साड़ी- वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम छः माही व चना दाल-माह नवम्बर 2024 का वितरण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।