बोकारो में हत्या, हादसा और आत्महत्या में पांच युवकों की मौत
बोकारो, बालीडीह, हरला और चंदनकियारी पुलिस ने शुक्रवार सुबह अलग-अलग हिस्सों से पांच युवकों का शव बरामद किया। बालीडीह में 21 वर्षीय कृष्णा मुर्मू ने घर में आत्महत्या कर ली। जबकि इसी थाना क्षेत्र...
बोकारो, बालीडीह, हरला और चंदनकियारी पुलिस ने शुक्रवार सुबह अलग-अलग हिस्सों से पांच युवकों का शव बरामद किया। बालीडीह में 21 वर्षीय कृष्णा मुर्मू ने घर में आत्महत्या कर ली। जबकि इसी थाना क्षेत्र में रोड पर बने पुल के नीचे से 35 वर्षीय रंजीत रजवार का शव बरामद किया गया। इधर, हरला पुलिस ने तालाब से 35 वर्षीय इंतियाज अंसारी का संदेहास्पद स्थिती में शव बरामद किया है। वहीं, माराफारी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हाइवे के डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार 40 वर्षीय मुकेश उर्फ चिंटू तिवारी की मौत हो गई। चंदनकियारी थाना क्षेत्र के कांचनपुर भोस्की चौराहे पर साइकिल दुकान के समीप रोड की साफ सफाई करने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है।
मजदूर की हत्या की आशंका : बालीडीह थाना क्षेत्र की बस्ती बालीडीह में रहने वाले 35 वर्षीय दैनिक मजदूर रंजीत रजवार की मौत में हत्या की आशंका जाहिर की गई है। रंजीत गुरुवार सुबह घर से काम की तलाश में निकलने के बाद वापस नहीं लौटा। रात भर उसकी तलाश में परेशान परिवार को शुक्रवार सुबह मौत की खबर मिली। घर से कुछ दूरी पर पुल के नीचे उसका लहूलुहान शव बरामद किया गया। उसके सिर पर गहरे जख्म थे, जिससे खून निकल रहा था। पुलिस मामले में पता लगा रही है कि वो घर से निकलकर कहा गया था और उसके साथ कौन-कौन थे। किस परिस्थिति में मौत हुई। शव घर के बिल्कुल पास था। फिर भी किसी की नजर क्यों नहीं गई। उसके सिर में इतने गहरा जख्म कैसे बने। रंजीत की मौत हादसा है या हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट रहस्य खोलेगी।
हरला में हादसे में मौत : हरला पुलिस ने इस्पात नगर रेलवे स्टेशन के पास बौद्यरा में तालाब से 35 वर्षीय इंतियाज का शव बरामद किया है। इंतियाज चंद्रपुरा निवासी लतीफ अली का पुत्र है। हरला इंस्पेक्टर जयगोविंद प्रसाद गुप्ता अनुसार इंतियाज मानसिक रूप से बीमार था। तालाब में डूबने से उसकी मौत हुई होगी। परंतु घटनास्थल की परिस्थितियां मौत को संदेहास्पद बनाती हैं। जिस इलाके में हादसा हुआ, वह कोयला तस्करी व चोरी के लिए चर्चित है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इंतियाज साइकिल से कोयला ढोकर मजदूरी से मिले रुपयों से अपना जीवनयापन करता था। तालाब के पास बियर की पांच बोतलें और ग्लास मिले हैं। इंतियाज के चप्पल व कपड़े भी मिले हैं।
सुसाइड से घर में मातम : बालीडीह पुलिस ने छतनीटांड़ में कमरे के अंदर फंदे से लटके 21 वर्षीय कृष्ण मुर्मू का शव बरामद किया है। कृष्ण के पिता लालजी मुर्मू के बयान पर मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। बालीडीह पुलिस अनुसार कृष्ण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह गुरुवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था। सुबह देर होने पर परिवार के लोगों ने बंद दरवाजे को खोला तो युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका था। पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत : बोकारो। माराफारी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले हाइवे के डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार 40 वर्षीय मुकेश उर्फ चिंटू तिवारी की मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के धर्मकांटा के पास शुक्रवार शाम पांच बजे घटी। मुकेश बियाडा बाजार के रहने वाले थे, जो बोकारो से बियाडा स्थित अपने घर बाइक (जेएच09एम5992) से लौट रहे थे। एक ही लेन में विपरीत दिशा से आ रहे भारी वाहन से बचकर निकलने में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। सिर में गंभीर चोट लगी थी। हाइवे पर तैनात हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने तत्काल बीजीएच पंहुचाया। पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुकेश दो बच्चों के पिता थे। वह यहां बैंककर्मी भाई के साथ पत्नी व बच्चों के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। माराफारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना की खबर के बाद पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कांचनपुर सड़क पर मिट्टी डालने के विवाद में हत्या : थाना क्षेत्र के कांचनपुर भोस्की चौराहे पर साइकिल दुकान के समीप रोड की साफ-सफाई के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। इस बाबत चंदनकियारी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। कांचनपुर निवासी भरत महतो के पुत्र जयराम महतो ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके पिता भरत महतो (45 वर्ष) शुक्रवार सुबह आठ बजे खाना खाकर कांचनपुर भोस्की चौराहा स्थित साइकिल दुकान पर गए थे। चौराहे पर उनकी साइकिल दुकान है। जहां दुकान के आगे रोड पर कीचड़ जमा हो गया था। उक्त कीचड़ को मिट्टी भरने का काम उनके पिता कर रहे थे। इसी बीच कांचनपुर के कार्तिक राउत, महादेव राउत, गणेश राउत ,रामपद राउत, परीक्षीत राउत, अनाथ राउत एवं अमूल्य राउत उनकी साइकिल दुकान के पास पहुंचे और बोलने लगे कि मेरा बगल में जमीन है। तुम मेरी जमीन पर मिट्टी क्यों फेंक रहे हो। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपियों ने पिता को धक्का देकर गिरा दिया। मारपीट के दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि उनके पिता की मृत्यु आरोपियों की की ओर से लात व मुक्का से मारने से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।