अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, चालक सहित पांच घायल, चार गंभीर, सदर रेफर
पेटरवार में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पर स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच हुई टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना में ऑटो चालक सहित अन्य...

पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया अंसारी मोड़ के पास स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर में ऑटो चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। गंभीररूप से घायल चार लोगों को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है। यह घटना गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने सभी घायलों का इलाज कर गंभीररूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जो लोग इस घटना में घायल हुए है उनमें ऑटो चालक उत्तासारा पंचायत के टकाहा गांव निवासी मो. सिद्दीक (50 वर्ष), राखी कुमारी (15 वर्ष),शोभा देवी (35 वर्ष), मधु कुमारी(13 वर्ष) और ललीता देवी (53 वर्ष) सभी ग्राम उत्तासारा (पेटरवार) के निवासी है।
कैसे हुई घटना: बताया जाता है कि पेटरवार न्यू बस पड़ाव से यात्रियों को बैठाकर एक ऑटो उत्तासारा जा रही थी। लुकैया अंसारी मोड़ के पास ऑटो चालक सड़क किनारे ऑटो खड़ा कर यात्रियों को उतार रहा था कि विपरीत दिशा से तेजगति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने गलत दिशा में आकर सड़क किनारे खड़ी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर मारने के कारण ऑटो में सवार राखी कुमारी का बायां हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोट लगी है, शोभा देवी के सिर पर गंभीर चोट लगी है, मधु कुमारी का दाहिना पैर टूट गया है और ऑटो चालक मो. सिद्दीक का दाहिना पैर टूट गया है जबकि ललीता देवी को मामूली चोट लगी है। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार लोग एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल के पुरूलिया से चलकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रहे थे तभी स्कॉर्पियो चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और अंसारी मोड़ के पास सवारी उतार रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।