Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोFive Arrested for Stealing 250 kg Copper Worth 2 Lakhs from Bokaro Steel Plant

बीएसएल संयंत्र से दो लाख के कॉपर के साथ पांच गिरफ्तार

बोकारो इस्पात संयंत्र से 250 किलो कॉपर चोरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीआईएसएफ ने सभी आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा और बरामद कॉपर को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों को न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 16 Nov 2024 04:59 PM
share Share

बोकारो प्रतिनिधि बोकारो इस्पात संयंत्र से चोरी किए गए दो लाख रुपए मूल्य के 250 किलो कॉपर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की टीम ने सभी आरोपियों को बीएसएल के पीसीएम एरिया में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा। बरामद कॉपर के साथ आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए माराफारी पुलिस को सौप दिया गया है। इधर माराफारी पुलिस ने शनिवार को सीआईएसएफकर्मी एसके दुबे के शिकायत प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार राम सिंह मुंडा, संजीत सहनी, विनोद दास, कैलाश कुमार, अर्जुन मांझी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कॉपर काटने में इस्तेमाल होने वाला हेक्सा ब्लेड, कटर के साथ पकड़े जाने पर फोर्स पर हमला करने में प्रयुक्त होने वाले चार धारदार बड़े चाकू भी बरामद किए गए है। सीआईएसएफ क्राइम ब्रांच व माराफारी पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जेल गए सभी चोर मिथलेश के लिए बीएसएल व रेलवे में स्क्रैप व कॉपर की चोरी कर बालीडीह थाना क्षेत्र के वियाडा स्थित फैक्ट्री में डंप करते है, जिसे बंगाल भेजा जाता है। चोर बीएसएल संयंत्र में प्रवेश के लिए रेलवे से सटे बाउंड्री को टारगेट करते है। ताजा मामले भी भी आरोपियों का झुंड टावर संख्या सात के पास से संयंत्र में घुसा, जो रेलवे से सटा हुआ है। इन दो सेंट्रल उपक्रमों से चोरी किए गए स्क्रैप व कॉपर बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में डंप होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें