लॉकडाउन का पहला दिन : बोकारो की सड़कों पर सन्नाटा, दुकानें भी रहीं बंद
जिले में गुरुवार को मिनी लॉकडाउन का असर दिखा। सुबह से ही जिलेभर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही। लोग भी कम ही...
जिले में गुरुवार को मिनी लॉकडाउन का असर दिखा। सुबह से ही जिलेभर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही। लोग भी कम ही दिखे। सिटी सेंटर सेक्टर चार, चास व सभी सेंटर मार्केट के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी असर दिखा।
दुंदीबाग बाजार सहित अन्य इलाकों में पुलिस सक्रिय : जिले के सबसे बड़े सब्जी बाजार सहित चास के व्यवसायिक इलाकों में पुलिस की गश्ती दिखी। सुबह 6 बजे से ही पुलिस की गाड़ियों कर आवागमन विभिन्न पथों पर जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को समझाया। लेकिन, कई स्थानों पर पुलिस मास्क की जगह हेलमेट और डिक्की जांच करती दिखी। लॉकडाउन से फल व सब्जी दुकानों को बाहर रखा गया है। जिसकी कारण से नया मोड़, सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 9 सहित कई स्थानों पर फल व सब्जी की दुकानें खुली थीं। लेकिन, इन दुकानों पर लोग नहीं के बराबर थे।
तुपकाडीह में मिलाजुला असर : तुपकडीह में मिलाजुला असर रहा। फल, सब्जी, दूध और राशन दुकान दिन भर खुली रहीं। कुछ दुकानदार आधा दरवाजा खोलकर सामान बेचते दिखे। मेनरोड में रोज की भांति कम वाहन चले।
चंदनकियारी में दुकानों में कम पहुंचे लोग : चंदनकियारी में मिनी लॉकडाउन असरदार दिखा। अधिकांश दुकानें बंद रहीं। सवारी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहा। हालांकि कुछ ऑटो को चौक के पास देखा गया। सब्जी, फल, राशन और दवा की दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं। हालांकि ग्राहकों की भीड़ कम रही।
पेटरवार की सड़कों पर पसरा सन्नाटा : मिनी लॉकडाउन के पहले दिन गुरुवार को पेटरवार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कम लोगों का ही आवागमन रहा। अधिकांश दुकानें बंद रहीं। बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया एवं पेटरवार पुलिस सड़कों और बाजार हाट में गश्त करती दिखी। सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों को बीडीओ ने चेतावनी भी दी।
कई दुकानों का किया निरीक्षण: दंडाधिकारी जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज और चास नगर निगम के नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी ने चास नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत साहू मार्केट और सदर बाजार स्थित जय गुरुदेव भंडार, मनोज स्टोर एवं मां शक्ति स्टोर दुकानों का निरीक्षण किया। सभी दुकानदार खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर बेचते हुए पाए गए। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मिंज ने दुकानदारों को खाद्य वस्तुओं का मूल्य और भंडारण का प्रदर्शन दुकान के बाहर करने का निर्देश दिया।
पुलिसकर्मियों ने की हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच : गुरुवार सुबह से ही बोकारो पुलिस ने वाहनों की जांच की। चास के धर्मशाला चौक पर हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और कार सवारों के सीट बेल्ट की चेकिंग की। जिस कारण चौक पर घंटों लोग जमे रहे। 20 से अधिक बाइक सवार युवाओं को धर्मशाला चौक पर हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस और मास्क को लेकर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीसी
29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उक्त बातें उपायुक्त राजेश सिंह ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल के दौरान कही। डीसी जूम मीटिंग एप के माध्यम से जिले के वरीय पदाधिकारियों, सभी इंसीडेंट कमांडर (बीडीओ व सीओ) थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने अपील की कि आवश्यक होने पर ही मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से बाहर निकलें।
पांच से ज्यादा लोग एक जगह न हों एकत्र : एसपी
एसपी चंदन झा ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों व इंसीडेंट कमांडर को गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करना है। विशेषकर एक जगह पांच लोग से ज्यादा एकत्र नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। अनुमति प्राप्त दुकानों को छोड़कर कोई भी दुकान नहीं खुले, इसके लिए नियमित गश्ती करने का निर्देश दिया। अगर कोई एसओपी का अनुपालन नहीं करता हो तो उसके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करें।
कालाबाजारी की तुरंत सूचना दें : एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछें। उनका परिचय पत्र मांगें और वह ड्यूटी जा रहे हैं या जरूरी किसी कारण से बाहर निकलें हैं तो ठीक है। नहीं तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें। गाइडलाइन मुताबिक वाहन में बैठे सवार को सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।