Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFire Service Week Concludes at DVC Chandrapura Thermal with Safety Awareness Programs

सीआईएसएफ के अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन

चंद्रपुरा थर्मल में सीआईएसएफ के अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन कई कार्यक्रमों के साथ हुआ। समापन समारोह में अग्नि सुरक्षा से संबंधित लीफलेट का विमोचन किया गया। अग्नि प्रभारी ने फायर विंग की सेवाओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 23 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
सीआईएसएफ के अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में सीआईएसएफ के फायर विंग के अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन कई कार्यक्रमों साथ हो गया। समापन पर मुख्य अतिथि सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, सीनियर जीएम एचआर डीसी पांडेय व डिप्टी कामांडेंट कैलाश यादव आदि ने अगिन सुरक्षा से सबंधित लीफलेट/पुस्तिका का विमोचन किया।

परियोजना प्रधान ने कहा कि अग्नि का प्रकोप बहुत खराब होता है। आदि काल से ही लोग आग का उपयोग किसी ने किसी रूप में करते रहे हैं। आग जब लगती है तो बड़ी तेजी से फैलती है। अग्नि प्रभारी कैलाश ने कहा कि केऔसुब फायर विंग के कुल कर्मिकों की संख्या 9597 एवं भारत सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों 113 यूनिट में बेहतर सेवा प्रदान कर रही है। फायर स्टेशन में कई तरह की आग का प्रदर्शन कर उसे बुझाने सबंधित डेमो किया गया। सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूलों व आयोजित प्रतियोगिता व अभ्यास में स्थान पाने वालों को परियोजना प्रधान शर्मा व सीआईएसएफ अधिकारियों ने पुरस्कृत किया और सभी की सराहना की। संचालन निरीक्षक गौतम कुमार राय ने किया। डीवीसी अधिकारी अभिजीत घोष, राजीव रंजन, दिलीप कमार, प्राचार्य विजय कुमार, सहायक कमांडेंट वखारे ऋषिकेश वसंत, प्रतिभा सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें