डीएवी-6 में अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला
चित्र परिचय:5: आग बुझाने का मॉक ड्रील करते प्राचार्य।डीएवी-6 में अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला डीएवी-6 में अग्निशमन सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला ड

आग से बचाव के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में सीआईएसएफ बोकारो अग्निशमन विभाग की ओर से सोमवार को अग्निशमन सुरक्षा साप्ताहिक जागरुकता अभियान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सतर्कता बरतने, बचाव के उपाय और अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग की जानकारी देना था। केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी प्रकाश कुमार मिश्रा व टीम ने कहा फायर सेफ्टी की आवश्यकता क्यों हुई। आग लगने के समय लिफ्ट की बजाय सीढ़ीयों का उपयोग करना चाहिए। प्राचार्य अनुराधा सिंह ने कहा विद्यालय में आग से बचाव के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों व शिक्षकों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियो को बस चालकों व उपचालकों को उचित प्रयोग को जानना चाहिए। आग लगने को कुल 4 समूहों में बांटा गया है। समूह ए में सॉलिड वस्तु में लगने वाली आग, बी में लिक्विड वस्तु में लगने वाली आग ,समूह सी में गैसीय संबंधी आग व समूह डी में मेटल से संबंधी आग है। इन सभी समूह में लगने वाले आग को अलग-अलग तरीके से बुझाए जाते हैं। आग से बचाव के बारे में विभिन्न उपायों को जानना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में कक्षा नवमीं से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।