Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFire Breaks Out at Tenughat Dam Site Investigation Underway

तेनुघाट बांध के मेढ पर रखी झाड़ियों में लगी आग

तेनुघाट बांध के मेढ पर शनिवार रात झाड़ियों में आग लग गई। आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है। सहायक अभियंता ने बताया कि झाड़ियों की कटाई का कार्य चल रहा था और शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग को समय पर बुझा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 28 April 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
तेनुघाट बांध के मेढ पर रखी झाड़ियों में लगी आग

तेनुघाट। तेनुघाट बांध के मेढ पर काटकर रखे गए झाड़ियों में शनिवार की रात आग लग गई, जिसे कुछ देर बाद बुझा लिया गया। हालांकि झाड़ियों में आग कैसे लगी, ये जांच का विषय है। विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग के द्वारा तेनुघाट बांध के मेड पर उगे हुए अनुपयोगी झाड़ियां एवं छोटे-छोटे पेड़ कटिंग व बोल्डर की री-एडजेस्टिंग सहित अन्य मरम्मत कार्य के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए लागत की निविदा निकाली गई थी। निविदा के पश्चात संबंधित संवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया था। इसी के तहत बांध के मेढ पर उगे हुए झाड़ियों की कटाई कराई जा रही थी। काटे गए झाड़ियों को दूसरी जगह फेकना था, लेकिन मेढ पर ही काटे गए झाड़ियों को रख दिया गया था। बताया किकुछ शरारती तत्वों के द्वारा उन झाड़ियों में आग लगा दिया गया, जिसे कुछ देर बाद ही बुझा लिया गया। हालांकि आग की स्थिति भयावह न हो, इसके लिए तेनुघाट अग्निशमन विभाग को सूचना देते हुए आग बुझाने में सहयोग मांगा गया था, लेकिन अग्निशमन विभाग की दमकल वाहन वहां पहुंची इससे पूर्व ही आग को बुझा लिया गया। कहा कि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ है। वहीं इस संबंध में संबंधित संवेदक से बात करने का प्रयास किया गया था, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें