Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोFinal Voter List Published for 2024 After Special Revision Program

बोकारो जिले में एक माह के अंदर जुड़ा 14826 मतदाताओं का नाम

बोकारो जिले में एक माह के अंदर जुड़ा 14826 मतदाताओं का नामबोकारो जिले में एक माह के अंदर जुड़ा 14826 मतदाताओं का नामबोकारो जिले में एक माह के अंदर जुड

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 28 Aug 2024 12:10 AM
share Share

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 संपन्न होने के साथ ही एक जुलाई को अहर्त्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार सभी मतदान केन्द्रों व अन्य सार्वजनिक स्थनों पर कर दिया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने किया। जिसके तहत 18 से 19 वर्ष के कुल 7901 मतदाताओं का नाम नये वोटर के रूप में जोड़ा गया है। नव प्रकाशित मतदाता सूची सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को ससमय उपलब्ध करा दिया गया था। सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से ही नव प्रकाशित मतदाता सूची के साथ उपस्थित थे। मतदाताओं ने नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच किया। सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र, प्रखण्ड कार्यालय, पंचायत भवन, जिला निर्वाचन कार्यालय व वोटर हेल्पलाइन एप पर अपना नाम जांच कर सकते हैं। डीसी ने बताया 25 जुलाई से अब तक कुल 14826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। इसके साथ ही डीसी ने कहा है कि यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में विलोपित (डिलीट) हो गया है, और आपत्ति है,तो इसके लिए अविलम्ब अपने बीएलओ का सूचित करें या वोटर हेल्पलाइन एप से प्रपत्र 06 भरें ताकि मतदाता सूची में नाम पुनः जुड़ सकते है। इसी अवधि में कुल 11374 मतदाओं का नाम मृत्यू, अन्यत्र बस जाने, विवाह हो जाने, दो जगह पर नाम होने आदि के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें