बुंडू और चरगी मौजा के रैयतों ने एक्सप्रेसवे सिक्स लेन सड़क निर्माण पर लगाई रोक
बुंडू और चरगी मौजा के रैयतों ने भारत माला परियोजना के तहत कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रोक दिया है। रैयतों का कहना है कि उनकी जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। यदि उन्हें मुआवजा नहीं...
पेटरवार, प्रतिनिधि। जमीन का मुआवजा राशि भुगतान करने की मांग को लेकर बुंडू और चरगी मौजा के रैयतों ने भारत माला परियोजना फेज टू का निर्माण कार्य पर लगाई रोक। इस क्रम में पेटरवार के बुंडू और चरगी पंचायत के चरगी मौजा के रैयतों ने निर्माण कार्य रोक दिया। रैयतों ने बताया कि हमलोगों की जमीन से होकर कोलकाता - वाराणसी एक्सप्रेसवे सड़क गुजर रही है लेकिन जमीन का मुआवजा दिए बगैर हमारी जमीन पर निर्माण कार्य सड़क निर्माण कंपनी की ओर से शुरू कर दिया गया। क्या कहते हैं रैयत: चरगी और बुंडू मौजा के रैयत सुनील महतो, जितेंद्र महतो, अरुण महतो, राजेश महतो, दीपक महतो,रितेश महतो, अमृत महतो, विक्की महतो और पवन महतो ने बताया कि प्रखंड के बुंडू मौजा के खाता नंबर 8 के प्लॉट नंबर 483, 478,477 और 490 तथा चरगी मौजा के खाता नंबर 78 प्लॉट नंबर 1181,1183 और 1440 की जमीन को सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए एन एच ए आई की ओर से अधिग्रहण की गई है लेकिन अब तक उक्त प्लॉटों की जमीन का मुआवजा राशि विभाग की ओर से भुगतान नहीं किया गया है और जबरन सड़क निर्माण कार्य सड़क निर्माण कंपनी की ओर से कराया जा रहा है। रैयतों ने कहा कि जमीन का मुआवजा राशि के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है। रैयतों ने कहा कि बिना मुआवजा राशि दिए किसी भी कीमत पर अपने जमीन पर सड़क निर्माण नहीं होने देंगे और अगर मुआवजा राशि नहीं दिया गया तो अपने जमीन पर बाल बच्चों के संग आमरण अनशन पर बैठने को विवश होंगे।
क्या है मामला: भारत माला परियोजना फेज टू के तहत कोलकाता से वाराणसी तक बनने वाली सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए चरगी और बुंडू मौजा के रैयतों का एन एच ए आई की ओर से जमीन अधिग्रहण किया गया है और उक्त जमीन पर सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य सड़क निर्माण कंपनी की ओर से कराया जा रहा है लेकिन रैयतों को मुआवजा राशि नहीं दिया गया है जिसका विरोध रैयतों की ओर से किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।