Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFarewell Ceremony for 12th Grade Students at Leela Janaki Public School

लीला जानकी में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

पेटरवार के लीला जानकी पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षिकाओं ने छात्रों को तिलक कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 6 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
लीला जानकी में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

पेटरवार, प्रतिनिधि पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 12 वीं कक्षा के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र - छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अनिता प्रसाद एवं नीरा सहगल ने सभी विद्यार्थियों के मस्तक पर तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि इस विद्यालय के कुल 89 छात्र- छात्राएं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 (सीबीएसई) में सम्मिलित होने जा रहे हैं। इस मौके पर निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अब उम्र के जिस पड़ाव तक पहुंचे हैं, निश्चितरूप से आपकी मेधा प्रखर हो चुकी है आप स्वयं इस बात के लिए सक्षम हो चुके हैं कि हमें समय का सदुपयोग स्वाध्याय के लिए किस प्रकार करनी चाहिए। अगर आपका उत्तरदायित्व बोध जागृत है तो निश्चितरूप से आप आगामी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में निदेशक ने सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्राचार्य अमर प्रसाद ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि अब अगर थोड़ी सी लापरवाही करेंगे तो आपका परीक्षाफल स्वतः प्रभावित होगा। अपने-अपने विषयों की आप पूरी तल्लिनता से अध्ययन कीजिए और कर्मवीर बनकर बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करे और अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रौशन करें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिषेक खन्ना ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें