शाहीटुंगरी पहुंचे भक्तों ने मेला का उठाया आनंद
शाहीटुंगरी पहुंचे भक्तों ने मेला का उठाया आनंद शाहीटुंगरी पहुंचे भक्तों ने मेला का उठाया आनंद शाहीटुंगरी पहुंचे भक्तों ने मेला का उठाया आनंद शाहीटुंगर
जीजीपीएस चास के दो असाधारण छात्रों ने अपनी उल्लेखनीय गणितीय प्रतिभा और समस्या-समाधान क्षमताओं का प्रदर्शन किया। साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित गणित ओलंपियाड में शौर्य आदित्य व मोहित मुखोपाध्याय नेजोनल रैंक-1, रीजनल रैंक-1 व इंटरनेशनल रैंक-1 में अहर्ता प्राप्त की है। चार प्रतिभागियों आरोही गोरांई, ऋतिक गोरांईं,अदिति सिंह व भारती रानी महतो ने जोनल रैंक-3, रीजनल रैंक-4 व इंटरनेशनल रैंक-4 प्राप्त कर गणित के प्रति अपनी योग्यता दिखाई है। चार प्रतिभागियों अतुल्य राज, ख्याति सिंह, आर्यन कुमार महतो, आरती कुमारी जोनल रैंक-7, रीजनल रैंक-13 व इंटरनेशनल रैंक-17 प्राप्त किया। मौके पर जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा इस बहुत कठिन गणित ओलंपियाड के लिए प्रतिभागियों की उपलब्धियां उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को उजागर करती हैं। प्राचार्य अभिषेक कुमार ने प्रतिभागियों को उनकी कड़ी मेहनत पर बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।