Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsESL Achieves Excellence Awards at National Quality Concept Conference 2024

ईएसएल ने एनसीक्यूसी 2024 में सफलता का मनाया जश्न

बोकारो। ईएसएल ने एबीवी आईआईटीएम, ग्वालियर में राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन 2024 में 607 कंपनियों के 2,227 टीमों में उत्कृष्टता पुरस्कार और 2 उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किए। एसएमएस रिफ्रैक्टरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 7 Jan 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on

बोकारो। ईएसएल ने एबीवी आईआईआईटीएम, ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन 2024 में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। 607 कंपनियों की 2,227 टीमों और 12,000 से अधिक प्रतिनिधियों के चुनौतीपूर्ण पूल के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए, ईएसएल ने प्रतिष्ठित पार उत्कृष्टता पुरस्कार और 2 उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त की। एसएमएस रिफ्रैक्टरी की टीम उड़ान को पार उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें कुमार दिवाकर, प्रियदर्शिनी और जितेंद्र कुमार शामिल थे। उनकी परियोजना के लिए जिसने एसएमएस के अब तक के सबसे अधिक बीओएफ जीवन को प्राप्त किया, जबकि सबसे कम विशिष्ट रिफ्रैक्टरी खपत दर्ज की। उत्कृष्टता पुरस्कारों ने दो उत्कृष्ट टीमों को उनके अभिनव योगदान के लिए मान्यता दी। टीम प्रयास एसएमएस जिसमें जयदेव मुर्मू, अरिंदम कोटल और अभिनीत कुमार को उनके प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित किया गया। जिसने एसएमएस में विशिष्ट नाइट्रोजन की खपत को काफी कम कर दिया। इसके अलावा बार मिल की टीम परिवर्तन जिसमें सुभेंदु बनर्जी, शालू राज और ऋचा शुक्ला ने हुकिंग को कम करने और मिल की उपलब्धता बढ़ाने की अपनी पहल के लिए प्रशंसा अर्जित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें