Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोEnthusiastic Voter Turnout at Bokaro Thermal Polling Stations Amid Tribal Areas

शहरी क्षेत्रों में 50-65 तो नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में 75-80 फीसदी वोट

बोकारो थर्मल में सभी मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए शहरी और ग्रामीण वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अरमो, कंजकिरो और बुडगड्डा के ग्रामीण सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लाइन में खड़े थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 21 Nov 2024 01:04 AM
share Share

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बेरमो विस अंतर्गत बोकारो थर्मल के सभी मतदान केंद्रों सहित नक्सल प्रभावित आदिवासी बहुल अरमो स्थित एक नंबर एवं दो नंबर मतदान केंद्रों पर मतदान करने को लेकर शहरी एवं ग्रामीणों वोटरों में गजब का उत्साह देखा गया। इसके अलावा डुमरी विस के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के कंजकिरो व बुडगड्डा के ग्रामीण महिला एवं पुरुष वोटरों में भी वोट को लेकर खासा उत्साह देखने को सुबह से ही मिला। बोकारो थर्मल के मतदान केंद्रों पर सुबह साढ़े छह बजे से तो अरमो, कंजकिरो व बुडगड्डा में ग्रामीण महिला एवं पुरुष वोटर सुबह साढ़े पांच बजे से ही मतदान केंद्रों में गेट के बाहर ही लाइन लगाकर खड़े एवं बैठे दिखे। अरमो के गंडके स्थित एक नंबर एवं अरमो स्थित दो नंबर मतदान केंद्र के ग्रामीण वोटरों का कहना था कि मतदान को लेकर मतदान केंद्र के गेट के बाहर ही सभी सुबह साढ़े पांच बजे से लाइन लगाकर खड़े एवं बैठना पड़ा। अरमो के दो नंबर, नयी बस्ती के तीन नंबर व लाल चौक स्थित चार नंबर सहित बोकारो थर्मल के 21 एवं 24 नंबर मतदान केंद्रों पर 70-75 फीसदी वोट वोटरों ने डालकर लोकतंत्र में अपनी आस्था को मजबूत किया। बोकारो थर्मल के कारो स्पेशल फेज दो स्थित मतदान केंद्र संख्या 7,8 एवं 9 में 40-45 फीसदी वोट वोटरों ने डाले। मतदान का प्रतिशत कम होने का कारण डीवीसी एवं सीसीएल कर्मियों का बोकारो थर्मल से तबादला होना तथा अवकाश प्राप्त करने के बाद आवास को छोड़कर जाना बताया गया। इसके अलावा नये वोटर भी नौकरी करने के बाद से राज्य से बाहर हैं और वे वोट करने नहीं आये।

लोकतंत्र के महापर्व में मतदान को लेकर बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं में भी खासा उत्साहचुनाव में देखने को मिला। बोकारो थर्मल के डिग्री कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर बेंगलुरु से वोट देने नेहा सिंह तो छत्तीसगढ़ से संत पॉल स्थित मतदान केंद्र पर वोट देने रंजीत कुमार पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें