Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोElection Results in Chas Floral and Sweet Shop Owners Face Uncertainty

चास के फूल माला, बैंड बाजा व मिठाई दुकानदारों में मायूसी

चास में चार विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए बाजार में फूल, माला और मिठाई की दुकानों में तैयारी की गई है। लेकिन दुकानदारों में मायूसी है क्योंकि चुनाव जीतने की पहले से कोई बुकिंग नहीं हुई है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 23 Nov 2024 02:01 AM
share Share

चास। विस चुनाव को लेकर शनिवार को चास स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में बोकारो, चंदनकियारी, बेरमो और गोमिया विधानसभा सीट की मतगणना होगी। इसको लेकर शहर के बैंड बाजा, फुल माला, मिठाईयों के दुकानों में दुकानदानों ने अलग से व्यवस्था कर रखा है। लेकिन शुक्रवार शाम 6 बजे तक किसी भी दुकानों में चुनाव जीतने को लेकर पहले से बैंड बाजा, फुल माला, मिठाईयों का बुकिंग नही कराया है। इसको लेकर दुकानदारों में काफी मासूसी है। जबकि पूर्व के विस चुनाव के मतगणना को लेकर शहर के बैंडबाजा, फुलमाला व मिठाईयों में पहले से अधिक बुकिंग होता है। लेकिन इस बार के चुनाव में किसी भी दल के प्रत्याशी व समर्थकों में जीत को लेकर पक्के नही है। इस कारण भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न दलो के प्रत्याशी व उनके समर्थक परिणाम निकलने के बाद फुल-माला, बैंड बाजा व मिठाई बांटने की बात कहते देखे जा रहे है।

दुकानदारों में मासूसी

चार विधानसभा के मतगणना को लेकर शहर के फुल माला के दुकानदारो में कर्जा लेते हुए भारी मात्रा में फुल स्टोक किया। लेकिन शाम तक फुल माला का बुकिंग नही होने को लेकर दुकानदारों में काफी मायूसी है। महावीर चौक के फुल दुकानदार विशाल कुमार ने कहा कि कर्जा लेते हुए फुल मंगाया गया। लेकिन चुनाव को लेकर अलग से कोई कमाई नही होने की संभावना है। दीपावली के तर्ज पर चुनाव परिणाम में प्रत्याशियों के पहुंचने सहित जीतने वालें प्रत्याशी दल के लोगों को लेकर अधिक मात्रा में कलकत्ता सहित अन्य शहरों से फुल अधिक दाम में लाया गया है। शनिवार बाद भारी घाटा की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें