गोमिया विस क्षेत्र के तीन लाख से ज्यादा मतदाता 20 नवंबर को करेंगे विधायक का चयन
गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 में 20 नवंबर को 3,10,391 मतदाता 12 प्रत्याशियों में से विधायक का चुनाव करेंगे। प्रमुख प्रत्याशियों में बसपा के छोटन राम, झामुमो के योगेंद्र प्रसाद, आजसू के लंबोदर...
पेटरवार, प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 में चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे विभिन्न राजनीतिक और निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी 20 नवंबर को गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख दस हजार 391 मतदाता करेंगे और गोमिया की बागडोर सौंपेंगे। बता दें कि गोमिया विधानसभा चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं। जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उनमें बहुजन समाज पार्टी के छोटन राम, इंडिया एलाइंस समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद, एन डी ए समर्थित आजसू पार्टी के लंबोदर महतो, जे एल के एम के प्रत्याशी पूजा कुमारी, पीपल्स ऑफ इंडिया के मनोज कुमार महतो, तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इफ्तेखार मेहमूद, चितरंजन साव, प्रकाश लाल सिंह, मदन कुमार साव, राकेश करमाली ओर संतोष कुमार नायक के नाम शामिल हैं।
3,10 391 मतदाता चुनेंगे विधायक : गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड शामिल है जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 10 हजार 391 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 346 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1लाख 52 हजार 044 है जो अपने मत से गोमिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चयन करेंगे।
किस प्रखंड में कितने मतदाता: गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 में तीन प्रखंड आते है जिसमें गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंड शामिल है। गोमिया प्रखंड में 1 लाख 78 हजार 951 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 89 हजार 286 ओर महिला मतदाताओं की संख्या 87 हजार 595 है, पेटरवार प्रखंड के 13 पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 58 हजार 537 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 29 हजार 847 ओर महिला मतदाताओं की संख्या 28 हजार 690 है जबकि कसमार प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 72 हजार 903 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 37 हजार 144 ओर महिला मतदाताओं की संख्या 35 हजार 759 है जो आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।