जमीन घोटाले में ईडी ने पहली बार बीएसएल के दफ्तर पर मारा छापा
बोकारो के चास प्रखंड में तेतुलिया में जमीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरी बार छापेमारी की। जांच में 103 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में अनियमितता और अवैध लेन-देन के कई दस्तावेज...

बोकारो। बोकारो के चास प्रखंड अंतर्गत तेतुलिया में जमीन घोटाले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दूसरी बार छापेमारी की। यह कार्रवाई तेतुलिया मौजा के 103 एकड़ तीन डिसमिल जमीन में फर्जीवाड़े को लेकर हो रही है। टीम के सदस्य सुबह सात बजे पहले चास के राणा प्रताप नगर स्थित प्रसिद्ध कारोबारी महेश नागिया के घर पहुंचे। उनके आवास पर जांच कर महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले। इस दौरान जमीन खरीद-बिक्री में अनियमितता और अवैध लेन-देन से संबंधित कई दस्तावेज हाथ लगने की बात कही गई। इसके बाद टीम तेतुलिया उक्त जमीन पर भी पहुंची और उनके एक सहयोगी के आवास पर जांच की।
यह सिलसिला करीब चार घंटे तक चला। फिर टीम के सदस्य बोकारो स्टील प्लांट के सेक्टर तीन स्थित नगर सेवा भवन में पहुंचे, जहां देर शाम तक जमीन संबंधि रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम ने बोकारो इस्पात प्रबंधन के लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट विभाग में जमीन से संबंधित कागजात की जांच की। अधिकारियों ने एक-एक कर जमीन हस्तांतरण के संबंधित तथ्यों को खंगाला। साथ ही टीम में मौजूद वरीय अधिकारियों ने बोकारो स्टील प्लांट के वरीय अधिकारियों से जमीन से जुड़े मामले पर जानकारी हासिल की। इस दौरान बीएसएल के नगर सेवा भवन के उक्त कार्यालय में किसी को इंट्री नहीं दी गई है। करीब पांच घंटे तक चली पूछताछ और जांच पड़ताल में ईडी को कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।