चंद्रपुरा में डीवीसी के कंप्यूटर लैब का उद्घाटन
चंद्रपुरा के डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में डा जॉन मथाई ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने संस्थान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पौधरोपण भी किया गया। इसके अलावा, कई मुद्दों...
चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को डीवीसी के सदस्य सचिव डा जॉन मथाई ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। डीवीसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। सदस्य सचिव ने अन्य अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण संस्थान में पौधरोपण भी किया। डीवीसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की। कई यूनियन के नेताओं के साथ भी वार्तालाप की। सीनियर जीएम सह प्रोजेक्ट हेड विजयानंद शर्मा, सीनियर जीएम (मानव संसाधन) डा डीसी पांडेय व प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनोद राय सहित कई अधिकारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।