डीवीसी वेलफेयर सेंटर के पास विवादित दुकान सील
बोकारो थर्मल में डीवीसी वेलफेयर सेंटर के सामने स्थित एक अवैध दुकान को सील कर दिया गया। दुकान की मालिक पत्नी सीता देवी ने सामान बेचने का कार्य जारी रखा, जबकि स्थानीय पुलिस और डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। डीवीसी वेलफेयर सेंटर के सामने सड़क किनारे स्थित एक दुकान से गुरुवार को महिला सहित सारा सामान दुकान से बाहर निकालकर डीवीसी के भू-संपदाधिकारी की मौजूदगी में विभाग के कर्मियों एवं होम गार्ड के जवानों ने दुकान को सील कर दिया गया। बताया जाता है कि उक्त स्थान पर सड़क के दोनों किनारों पर लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा अवैध दुकान बने हुए हैं। उन्हीं दुकानों में से एक दुकान पूर्व फल विक्रेता नकुल नायक की थी जिसे उसने एक चाय बेचने वाले को भाड़े पर दे रखा था। बाद में उससे दुकान खाली करवाकर उसकी पत्नी सीता देवी दुकान में रेडीमेड खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान रखकर बेचने का काम कर रही थी। इसी बीच उक्त दुकान पर फेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह निवासी सुरेश ठाकुर ने दुकान खोल दिया और उसे अपनी दुकान बताने लगा था। दोनों पक्षों की ओर से मामला को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। पुलिस मामले में जब तक कार्रवाई करती उससे पहले ही गुरुवार को डीवीसी के भू-संपदाधिकारी अविनाश सिन्हा अन्य कर्मियों बृज किशोर सिंह व सुमन कुमार सहित होम गार्ड के जवानों को लेकर दुकान पर पहुंच कार्रवाई की। इधर, दुकान सील करने के बाद महिला दुकान के बाहर ही चौकी लगाकर सामानों को बेचने का कार्य कर रही है। मामले में डीवीसी प्रबंधन के पक्षपातपूर्ण रवैया को लेकर भाजपा नेता श्रवण सिंह ने डीवीसी के मेंबर सेक्रेटरी को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।