डीवीसी पेंशनर्स फोरम ने किया वनभोज
बोकारो थर्मल में डीवीसी पेंशनर्स फोरम ने शुक्रवार को सभी पेंशनरों के लिए वनभोज का आयोजन किया। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक सुभाष प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और पेंशनरों की समाज में भागीदारी...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पेंशनर्स फोरम शाखा कार्यालय में शुक्रवार को सभी पेंशनरों ने मिलकर वनभोज का आयोजन किया। बतौर मुख्य अतिथि एसबीआई के मुख्य प्रबंधक सुभाष प्रसाद शामिल हुए। सभी पेंशनरों ने मुख्य प्रबंधक का स्वागत किया। मुख्य प्रबंधक ने कहा कि डीवीसी के वरीय नागरिक अवकाश प्राप्त करने के बाद भी समाज में अपनी भागीदारी विभिन्न माध्यमों से देकर कार्य कर रहे हैं। कहा कि बैंक उनकी मदद करने को हर समय तैयार है। केके तिवारी, अनिल कुमार देव, केपी सिंह, राजबली यादव, सुनील कुमार कर्ण, आरएस पांडेय, सुंदर शर्मा, भोला प्रसाद, रामजन्म प्रसाद, भागवत साव, बिरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।