Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDVC Bus Accident in Chandrapura Garage Damaged No Casualties

डीवीसी बस से स्टेशन रोड में गैराज क्षतिग्रस्त

चंद्रपुरा में डीवीसी की एक बस ने मोटर गैराज को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में लोग बाल-बाल बच गए। शनिवार शाम को बस अनियंत्रित होकर गैराज से टकरा गई, जिससे गैराज का शटर और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 12 Jan 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा स्टेशन रोड में डीवीसी की एक बस ने वहां के एक मोटर गैराज को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए। डीवीसी के बोकारो थर्मल से डीवीसीकर्मियों को लेकर चंद्रपुरा तक चलने वाली बस शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे दुर्घटना का शिकार हो गयी। स्टेशन रोड में सवारियों को उतारने के बाद बस को सरकारी बस स्टैंड में धोया जा रहा था। बस को आगे पीछे करने के क्रम में उक्त बस अनियंत्रित हो गई तथा वहीं के एक गैराज से जा टकराई। इससे गैराज का शटर, दीवाल आदि क्षतिग्रस्त हो गया। गैराज के बाहर खड़ी एक स्कूटी व बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया गया है कि घटना के वक्त गैराज बंद था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें