Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोDurga Puja Preparations in Bokaro Market Buzzing with Offers and Bonuses

बोनस व त्यौहार को लेकर सजा बाजार, 150 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार

बोकारो में दुर्गा पूजा की तैयारियाँ जोरों पर हैं। दुकानों में पूजा ऑफर और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। इस बार पूजा बाजार 150 करोड़ रुपये से अधिक होगा। बीएसएल समेत विभिन्न कंपनियों के कर्मियों को 40,000...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 30 Sep 2024 01:07 AM
share Share

बोकारो। प्रतिनिधि बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के बाजार में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरु हो गई है। ग्राहकों को अभी से ही पूजा ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके लिए दुकानो के आगे होर्डिंग लगाने के साथ-साथ एसएमएस के माध्यम से पूजा ऑफर ग्राहको तक पहुंचाए जा रहे हैं। ताकि अपने पसंद की खरीदारी के लिए ग्राहक पहले से तैयार हो सके। वहीं सेक्टर 4 व चास के कई वाहन विक्रेता फोन कर लोगो के बीच वाहनों की जरूरी सूचना पहुंचा रहे हैं। बोकारो जिले का पूजा बाजार इस बार करीब 150 करोड़ रुपए की अधिक राशि से गुलजार होगा। जिले में बोकारो इस्पात संयत्र के कर्मियों को गत वर्ष जहां 22500 हजार रुपया बोनस के रुप में मिला था, वहीं इस बार 40000 से अधिक रूपया बोनस के रूप में मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

बीएसएल सहित यहां कई कंपनिया : जिले में बोकारो सेल के करीब 9 हजार कर्मियों को बोनस मिलेगा। वहीं कोयला कर्मियों सहित जिले के अन्य कर्मियों का पूजा के उपलक्ष्य में मिलने वाली बोनस की राशि से सिटी सेंटर, चेकपोस्ट, सेक्टर 9, सिवनडीह, मॉल, दुंदीबाजार सहित अन्य बाजार रौनक होंगे। बीएसएल के अलावा जिले में स्थित बीसीसीएल, बीपीसीएल, एसआरयू सहित अन्य कंपनियां अपने कर्मियों को बोनस के रूप में राशि देंगी वो अलग है। यानि दुर्गा पूजा व दिवाली में बोकारो का जिले का पूजा बाजार एक अरब रुपए की रोशनी से जगमग होगा। यह राशि बोकारो के बाजार के अलावा फुसरो, चंद्रपुरा सहित कोयलांचल की बाजारों को भी चकाचौंध करेंगी।

दुकानो में बढ़ी रौनक : बोनस व त्योहार को लेकर जिले के दुकानदारो ने भी खास तैयारी की है। नए व आकर्षक कपड़ो के साथ-साथ ब्रांडेड कपंनियों के समान भी दुकानो में सजाए जा रहे हैं। दुकानदार मनीष ने बताया कि पूजा को देखते हुए मध्यम रेंज के साथ ब्रांडेड कम्पनियों के नए कलेक्शन आए हैं। लोग बेहतर खरीदारी के साथ-साथ उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें