Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDrinking Water Crisis in Chas Rural Areas Still Awaiting Tap Water Supply

प्रताड़ित छात्र को पुलिस- प्रशासन की पहल पर लिखी परीक्षा

प्रताड़ित छात्र को पुलिस- प्रशासन की पहल पर लिखी परीक्षाप्रताड़ित छात्र को पुलिस- प्रशासन की पहल पर लिखी परीक्षाप्रताड़ित छात्र को पुलिस- प्रशासन की पहल

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 1 March 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
प्रताड़ित छात्र को पुलिस- प्रशासन की पहल पर लिखी परीक्षा

चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घरों तक नल से जल पहुंचने में अभी काफी समय लगेगा। योजना के तहत अभी 70 प्रतिशत से अधिक काम नहीं हो पाया है। उक्त बातें प्रखंड के उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने शुक्रवार को कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गर्मी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से लोग जुझने लगे है। चापाकलों से ग्रामीणों को जरूरत अनुसार पानी नहीं मिल पाने की शिकायत है। इसमें भी लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिलने की शिकायत है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की 2019 में शुरुआत की थी। योजना के तहत गांवों में ओवर हेड टैंक का निर्माण करा व घरों तक पाइप लाइन बिछाकर नल से सीधे जल पहुंचाना था। लेकिन योजना के छह साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल नहीं पहुंच पाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उप प्रमुख ने कहा कि गर्मी को लेकर गांव स्तर में पेयजलापूर्ति पर योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं होने पर आगे वे आंदोलन पर उतरने को बाध्य होंगे। जब जक नल से जल योजना पूरी तरह से चालू नहीं हो जाता तब तक ग्रामीण क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था से पानी देने पर काम करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें