जनहितों की रक्षा को विस में शत-प्रतिशत उपस्थित रहा: डॉ लंबोदर
गोमिया के विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान कहा कि उन्होंने विधानसभा में गोमिया क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने राज्य सरकार को काम करने के लिए विवश किया और...
गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया विधायक सह एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं के बीच कहा कि मैं बतौर विधायक झारखंड विधानसभा में गोमिया विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को पूरजोर तरीके उठाकर समाधान कराने में सफल रहा हूं। विधानसभा में सिर्फ आवाज ही उठाने का काम नहीं किया बल्कि कई मौके पर राज्य सरकार को काम करने पर विवश किया। हमने विधानसभा की सभी सत्रों का गोमिया की जनता के हितों की रक्षा हो, इसको लेकर अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई है और यह सब आप सबों की ताकत व आशीर्वाद के बल पर मैं कर पाया। मैं विधानसभा में अनुबंध पर काम कर रहे कर्मियों व पारा शिक्षकों सेवा स्थायी हो, इसको लेकर भी बराबर मुखर बना रहा। यही नहीं, जेएसएलपीसी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, जल सहिया, स्वास्थ्य सहियाएं, मनरेगा कर्मी, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक, बीआरपी, सीआरपी, एएनएम व कृषक मित्र आदि की भी सेवा स्थायी हो, इसको लेकर भी लेकर भी सजग व गंभीर बना रहा। झारखंड व झारखंडियों के सवालों पर चुप नहीं रहा हूं। जनता के बीच अपना संपर्क व संवाद भी बनाए रखा है। हमें इस बात का भरोसा व विश्वास है की गोमिया की जनता हमारे समग्र विकास की सोच के साथ है और विकसित गोमिया बनाने में अपना भरपूर समर्थन हमें अवश्य देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।