Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोDr Lambodar Mahto Committed to Comprehensive Development of Gomia Constituency

मैं गोमिया विस क्षेत्र की जनता की तरफ से प्रत्याशी: डॉ लंबोदर

गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि वह गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति जिम्मेदार हैं। उन्होंने पिछले पांच सालों में किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। बुधवार को विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 14 Nov 2024 12:55 AM
share Share

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया विधायक सह एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विधानसभा से भले ही कुल 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं परंतु मैं गोमिया विस क्षेत्र की जनता की तरफ से प्रत्याशी हूं। जनता ने ही मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की जिम्मेवारी पांच साल पहले सौंपी है जिसे अगले पांच साल में बहुत हद तक पूरा करने का संकल्प है।

बुधवार को गोमिया प्रखंड के कुंदा, बारीडारी, तिलैया तथा कंडेर पंचायत अंतर्गत पंचायत अंतर्गत जागेश्वर, तिलैया, दनिया, डाका साड़म, खखंडा, मुरपा, लावालौंग ,चगड़ी, कुंदा,चुगनू, तिरला, बारीडारी, बरेया, गोड़रा, कंडेर व होन्हे सहित कई गांवों-टोलों के मतदाताओं से आशीर्वाद, प्यार व साथ मिलने के बाद बातचीत में विधायक बोल रहे थे। कहा कि सुरक्षित गोमिया व विकसित गोमिया के संकल्प को पूरा करने में आप सबों का अटूट साथ मुझे मिल रहा है।

विधायक के साथ अरविंद करमाली, अनिल महतो, आदित्य महतो, मिनी देवी, मुंशी मुंडा, बालेश्वर महतो, धनीराम मांझी, कार्तिक महतो, प्रमोद रविदास, सतपाल महतो, अशोक हेम्ब्रम, लोकनाथ साव, महेश महतो, धर्मेंद्र पटेल, राम प्रसाद, पंकज चौधरी, राम प्रकाश, नरेश महतो, अजय महतो, डोमन महतो आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें