एआई की मदद से पता चलेगी मवेशियों की बीमारी
डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एनआईटी जमशेदपुर में गौ-रक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इस टीम को झारखंड में स्कूल कैटेगरी में प्रथम उपविजेता का पुरस्कार मिला।...
बोकारो। डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त गौ-रक्षा संबंधी प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए विद्यालय की टीम को एनआईटी) जमशेदपुर में भरपूर सराहना मिली। साथ ही पूरे झारखंड में डीपीएस बोकारो की टीम ने स्कूल कैटेगरी में प्रथम उपविजेता का पुरस्कार भी प्राप्त किया। विद्यालय की टीम में शामिल छात्रा अंजली शर्मा, छात्र सर्वज्ञ सिंह और कृष वर्मा ने यह अनोखा मॉडल तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट में एआई से मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच और ड्रोन के माध्यम से पशुपालकों तक आपात स्थिति में दवा भी पहुंचाई जा सके। ऐसी तकनीक विद्यालय की टीम ने विकसित की है प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार के मार्गदर्शन और गाइड टीचर डॉ. ओबैदुल्लाह अंसारी की देखरेख में उक्त तीनों विद्यार्थियों ने इस मॉडल को तैयार किया। इसकी यांत्रिकी मुख्यतः चार घटकों पर काम करती है। एक फिजिकल मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित होते हुए सेंसर की मदद से मवेशियों में बीमारी के लक्षणों का पता उनके हृदय की धड़कन, जबड़ा चलने की गतिविधि और शरीर के तापमान के माध्यम से लगाता है। ड्रोन के माध्यम से अधिकतम चार किलोग्राम वजन तक की दवा पशुपालकों तक पहुंचाई जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।