Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोDPS Bokaro Celebrates Annual Function Nakshatra with Awards and Performances

डीपीएस बोकारो के वार्षिकोत्सव में 365 मेधावी सम्मानित

डीपीएस बोकारो का वार्षिकोत्सव 'नक्षत्र' शनिवार को मनाया गया, जिसमें कक्षा 6 से 11 तक के 365 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि संकार्य राजन प्रसाद ने बच्चों को प्रेरित किया। समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 28 Oct 2024 01:12 AM
share Share

बोकारो, प्रतिनिधि। डीपीएस बोकारो का वार्षिकोत्सव नक्षत्र शनिवार को मनाया गया। गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों की सतरंगी छटा के बीच विद्यालय के प्रतिभावान सितारे खूब चमके। समारोह में सत्र 2023-24 में असाधारण शैक्षिक प्रदर्शन के लिए कक्षा 6 से 11वीं के 365 प्रतिभावान विद्यार्थियों को बैज व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि, लगातार तीन वर्षों तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को ब्लू बैज, ब्लू ब्लेजर व सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया। मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक संकार्य राजन प्रसाद व विशिष्ट अतिथि प्रीति शरण ने बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय की ओर से अभिवंचित वर्ग के बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के नन्हे विद्यार्थियों के बीच स्वेटर का वितरण भी किया गया। राजन प्रसाद ने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य प्राप्त करें। असफलता से सीख लेने वाले ही जीवन में अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं। प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए नक्षत्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि होनहार बच्चों को सम्मानित करने से उनकी प्रतिभा और निखरती है। समारोह के दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका डिप्स रिफ्लेक्शन के 36वें अंक का विमोचन भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें