पेज की संभावित लीड: सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी में मरीज के परिजन व चिकित्सक में बहस, सेवा प्रभावित
परिजन ने कहा कि गंभीर मरीज को लेकर आए थे बावजूद चिकित्सक देर से पहुंचे, चिकित्सक का कहना था कि सूचना मिलने के साथ अस्पताल पहुंचे
फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल में सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी अक्सर मरीजों के परिजनों द्वारा चिकित्सकों के देर से पहुंचने व इलाज में लापरवाही सहित अन्य आरोपों को लेकर चर्चे में बना रहता है। इस बार चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि मरीज के परिजन के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। साथ ही इसे लेकर कार्रवाई की मांग व सुरक्षा की मांग को लेकर चिकित्सा सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित रखा गया।
बताया जाता है कि नगर परिषद फुसरो के करगली बाजार निवासी सूरज गुप्ता बीते रविवार देर रात अपने पिता मदन गुप्ता का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। रात लगभग डेढ़ बजे जब चिकित्सक देरी से पहुंचे तो स्थिति तनावपूर्ण होने के साथ दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। इसके बाद, चिकित्सक ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया। चिकित्सक का कहना था कि सूचना मिलने के साथ वे अस्पताल पहुंचे। बावजूद मरीज के परिजनों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। वहीं मरीज के परिजन द्वारा बताया कि मरीज गंभीर थे। इसके बावजूद चिकित्सक देर से पहुंचे। बताया कि बराबर इस तरह की स्थिति रहती है, किसी से भी पूछ लीजिए।
इधर, इसे लेकर सोमवार को अस्पताल के चिकित्सकों का एक समूह जिसमें डॉ नीतीश कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ देवरंजन भट्टाचार्य, डॉ स्वेता शरण, डॉ शल्या, डॉ यामिनी, डॉ ज्योति रेड्डी व डॉ रुखसाना सहित आदि थे, सीसएल ढोरी महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा से मिले और अपनी सुरक्षा की मांग की। ऐसे में महाप्रबंधक ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि बेरमो थाना में भी शिकायत किए जाने की बात आ रही थी। वहीं महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने काम पर लौटने का फैसला किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।