ग्राम व पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी : डीडीसी
ग्राम व पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी : डीडीसीग्राम व पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी : डीडीसी
बोकारो प्रतिनिधि। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय टीबी फोरम की चतुर्थ बैठक गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। जिले सहित सभी पंचायतों में वयस्क (एडल्ट) बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 01 सितंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि अपने ग्राम व पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी संभावित टीबी मरीजों की जांच किया जाए। साथ ही चिन्हित टीबी रोगियों का संपूर्ण उपचार व पोषण सहायता उपलब्ध कराया जाए। डीडीसी ने कहा कि पंचायत के सक्षम लोगों को निश्चय मित्र बनाकर टीवी रोगियों को पोषण किट, जांच व रोजगार से जुड़ी सहायता उपलब्ध कराया जाए। साथ ही प्रत्येक माह टीवी मुक्त पंचायत के लिए बैठक कर लोगों को जागरूक करें। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एसएम ज़फरुल्लाह ने बताया कि घर-घर सर्वे के बाद चिन्हित किए गए सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। बैठक में मौके पर जिप सदस्या सुनीता देवी, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, डॉ सेलिना टुडू, डीएस डॉ अरविंद कुमार, डॉ अनिल कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।