सरकारी स्कूलों में जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बोकारो में सरकारी स्कूलों के लिए जिला स्तरीय प्रथम कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 15 मई को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास में सुबह 9 बजे से होगी। सभी प्रखंड के विजेता...

बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में जिला स्तरीय प्रथम कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगाl यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रथम कैरम प्रतियोगिता 2025 -26 में अंडर 17 अंडर-19 बालक व बालिका का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 15 मइ को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास के सभागार में सुबह 9 बजे से किया जाएगा। इस प्रथम जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंड के विजेता टीमों को हिस्सा लेने दिया जाएगा lप्रखंड स्तर के विजेता टीमों को अपना एलिजिबिलिटी फॉर्म 14 मइ तक जिला कार्यालय में भरकर जमा करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 17 व अंडर-19 बालक व बालिका एकल प्रतियोगिता व युगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में अधिकतम 25000 रुपया बैनर समेत अल्पाहार व पुरस्कार के रूप में जिला प्रबंधन मद से खर्च किया जाएगा। जिला स्तर से प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधीक्षक की होगी। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए परिवहन व्यय जिला प्रबंधन मद से किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।