अघोर शोध व सेवा संस्थान की ओर से कंबल वितरण
फुसरो के प्रेम नगर में अघोर शोध एवं सेवा संस्थान की महिला मंडल की सदस्य शोभा देवी ने कुष्ठ परिवार, दिव्यांग और जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया। यह सेवा अघोराचार्य बाबा कीनाराम के आदेश पर...
फुसरो, प्रतिनिधि। अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के महिला मंडल की सदस्य शोभा देवी के द्वारा बेरमो के पास प्रेम नगर में कुष्ठ परिवार, दिव्यांग, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। नगर परिषद फुसरो के वार्ड 28 का भ्रमण कर कंबल बांटे गए। शोभा देवी ने बताया कि अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रिं कुंड वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गुरु गौतम राम के आदेश अनुसार 19 सूत्री कार्यक्रम के तहत यह जनसेवा की जा रही है। शोभा देवी के पति जितेंद्र पांडे एवं पुत्र विक्रम पांडे सहित अन्य सहयोगी के रूप में इंदू देवी, अजय कुमार, रोमी कुमार, अलका कुमारी पांडे, प्रियांशु कुमारी, महिमा पांडे, शौर्य पांडे एवं समस्त अघोर परिवार के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।