आउटसोर्स में स्थानीय मजदूरों की उपेक्षा
विस्थापित संघर्ष समिति के सचिव राकेश कुमार ने गोमिया की आईईएल कंपनी के प्रबंधन को पत्र लिखकर स्थानीय मजदूरों की अनदेखी और बाहर के मजदूरों को काम पर रखने के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कंपनी...
विस्थापित संघर्ष समिति गोमिया के सचिव सह माकपा के बोकारो जिला कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने आईईएल (ओरिका) गोमिया के मानव संसाधन प्रबंधन रोशन सिन्हा एवं कंपनी के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। कहाकि गोमिया के अंदर जितने भी आउटसोर्स कंपनी है वे बाहर के मजदूरों से काम ले रही है, जो यहां के स्थानीय मजदूर, विस्थापित एवं मानवता के खिलाफ है। कंपनी का निर्माण हम विस्थापितों की जमीन पर हुआ है, इस कंपनी से होने वाले प्रदूषण का दुष्प्रभाव हम विस्थापितों एवं यहां के आम नागरिकों पर पड़ता है और जब आउटसोर्स और जॉब कांट्रेक्ट में ही सही काम करने की बारी आती है तो बाहर के मजदूरों को लाया जाता है। ऐसे में अविलंब कंपनी हस्तक्षेप नहीं करती है, आउटसोर्स एवं जॉब कांट्रेक्ट में चल रहे काम में बाहर के मजदूरों को काम करने से नहीं रोकती है तो मजबूरन कंपनी के खिलाफ सड़क पर उतरना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।