केंद्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति से कथारा प्रबंधन की वार्ता
बोकारो थर्मल में विस्थापित प्रतिनिधियों ने गोविंदपुर-स्वांग परियोजना के कार्यालय में लंबित समस्याओं को लेकर समझौता वार्ता की। विस्थापितों ने रोजगार, पुनर्वास, क्षतिपूर्ति और मूलभूत सुविधाओं की मांग...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। विस्थापितों की लंबित समस्याओं को लेकर गोविंदपुर-स्वांग परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में विस्थापित प्रतिनिधियों के बीच कई मुद्दों पर समझौता वार्ता की गई। केंद्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति द्वारा 20 जनवरी से चक्का जाम आंदोलन करने से पहले 4 सूत्री मांग पत्र कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक को पूर्व में दिया गया था। विस्थापितों को आउटसोर्सिंग कम्पनी में रोजगार, मंटिको नदी डायवर्सन में पुनर्वास, रैयतों को क्षतिपूर्ति, पूर्व अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा राशि सरकारी खजाने से निकाल कर भुगतान करने व सीएसआर द्वारा विस्थापित स्थानीय गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने मांग रही। परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी व एचआर एस सिंह तथा विस्थापितों की ओर से बालेश्वर यादव, प्रफुल्ल ठाकुर, करीम अंसारी, सुरेन्द्र घांसी थे। कई मुद्दों पर सहमति जताई गई और अगामी परियोजना का चक्का जाम आंदोलन वापस ले लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।