बीटीपीएस के परियोजना प्रधान को पत्र
बोकारो थर्मल के विस्थापित नेता जितेंद्र यादव ने डीवीसी बीटीपीएस के प्रमुख को पत्र लिखकर अनधिकृत निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि डीवीसी प्राधिकरण ने विस्थापित व्यक्तियों को काम करने...

बोकारो थर्मल। विस्थापित नेता सह गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने डीवीसी बीटीपीएस के परियोजना प्रधान को पत्र लिखा है। जिक्र किया कि डीवीसी उवि और गोविंदपुर सी पंचायत के पास डीवीसी प्राधिकरण की पूर्व एनओसी के बिना चहारदिवारी का अनाधिकृत निर्माण कार्य चल रहा है और कुछ समय पहले डीवीसी उवि के पास उसी स्थान के दूसरे छोर पर एक विस्थापित व्यक्ति अपने दैनिक जीवन निर्वाह कार्यों के लिए जमीन पर पेबर ब्लॉक बिछा रहा था। लेकिन डीवीसी प्राधिकरण ने उसे रोक दिया था। ऐसे में डीवीसी प्रबंधन से पूछना है कि इस प्रकार का पक्षपात क्यों हो रहा है। ऐसे में इस अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई करें अन्यथा विस्थापित लोग भी डीवीसी भूमि पर अनाधिकृत निर्माण कार्य शुरू कर देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।