Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDisability Check and Pension Camps Organized in Bokaro District

दिव्यांगता जांच व पेंशन शिविर का आयोजन 24 फरवरी से शुरू

दिव्यांगता जांच व पेंशन शिविर का आयोजन 24 फरवरी से शुरू दिव्यांगता जांच व पेंशन शिविर का आयोजन 24 फरवरी से शुरू दिव्यांगता जांच व पेंशन शिविर का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगता जांच व पेंशन शिविर का आयोजन 24 फरवरी से शुरू

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता जांच व पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में क्षेत्र के योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत पेंशन स्वीकृति (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना व एचआईवी/एड‌स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन) व स्वीकृत पेंशनधारियों का जिन्हें किसी कारणवश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, उनका त्रुटि निराकरण संबंधित आवेदनों का जाँचोंपरांत नियमानुसार निष्पादन किया जायेगा। साथ ही शिविर में स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना से आच्छादित करने के लिए पेंशन फॉर्म भी उक्त शिविर में भरा जायेगा। शिविर में दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी जांच कर जारी किया जाएगा। उपायुक्त विजया जाधव ने कहा है कि आयोजित शिविर में विभागीय कर्मचारी, चिकित्सक सुबह 10:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करेंगे। इसको लेकर संबंधितों को जरूरी व्यवस्था को लेकर पत्र जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें