Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDigital Empowerment Women Trained in Financial Literacy and Entrepreneurship in Petarwar

महिलाएं डिजिटल साक्षरता के माध्यम से सशक्त हो रही हैं : प्रहलाद

पेटरवार फोटो 13 प्रमाण पत्र वितरण करते जिप सदस्य प्रहलाद व अन्य   पेटरवार, प्रतिनिधि।

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 12 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
महिलाएं डिजिटल साक्षरता के माध्यम से सशक्त हो रही हैं : प्रहलाद

पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के बांगा गांव में डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन (डीईएफ) द्वारा संचालित सामुदायिक सूचना संसाधन केंद्र अक्षया के तत्वावधान में सोमवार को डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं उद्यमिता समापन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रशिक्षित 200 महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर महिलाओं को सम्मानित किया। कहा कि महिलाएं आज डिजिटल साक्षरता के माध्यम से सशक्त हो रही हैं और यह प्रशिक्षण उनके अपने जीवन में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने डीईएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने कई प्रशिक्षित महिलाओं को सूचना पेनियोर बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया है जिससे वे सम्मानजनक आय अर्जित कर अपने परिवारों का भरण-पोषण कर रही हैं।

कार्यक्रम को प्रखंड शिक्षा समन्वयक सह शिक्षक विकास कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में महिलाओं को डिजिटल साक्षर होना बहुत ही आवश्यक है। जो डीईएफ ने यह नेक कार्य किया है जो बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के अधिकार, साइबर सुरक्षा, डिजिटल वित्तीय समावेशन, उद्यमिता और समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षकों ने महिलाओं को डिजिटल लेन देन को सुरक्षित रूप से करने, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने और छोटे व्यवसाय शुरू करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण से संबंधित एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक भूमिका कुमारी , मनु कुमारी , निकिता कुमारी ने प्रस्तुत किया जिसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया वहीं गायिका बरखा तिवारी ने भक्ति और सामाजिक डिजिटल करण के संदेशों से भरपूर गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि आंचल कुमारी , राशि कुमारी के द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में डीईएफ और अक्षया के प्रयासों की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें