बीसीसीएल दामोदा कोलियरी के मजदूरों ने किया धरना-प्रदर्शन
दामोदा कोलियरी के 111 मजदूरों ने चुनाव कार्य के लिए भेजे जाने के बावजूद प्रबंधन द्वारा रिलीज नहीं किए जाने और हाजिरी काटे जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मजदूर संघ के नेताओं ने प्रबंधन पर आरोप लगाया...
दामोदा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल की बरोरा प्रक्षेत्र की दामोदा कोलियरी के 111 मजदूर जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के कार्य को संपन्न कराने गए थे। इन मजदूरों का दामोदा कोलियरी प्रबंधन द्वारा रिलीज आदेश नहीं देने और तीन दिनों की हाजिरी काटे जाने के खिलाफ मजदूरों ने घुटवे स्थित हाजिरी घर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मजदूरों के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव सूरजबली साव और बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के शाखा सचिव अनिल बाउरी कर रहे थे।
मजदूरों ने दामोदा कोलियरी के प्रबंधक कुणाल सिंह का घेराव किया। कोलियरी के घुटवे स्थित हाजिरी घर पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के शाखा सचिव ने कहा कि बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर कोलियरी के 111 मजदूर विधानसभा चुनाव के निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए गए थे। लेकिन दामोदा कोलियरी प्रबंधन द्वारा निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने की ड्यूटी में लगे मजदूरों को कोलियरी से रिलीज नहीं किया और साथ ही साथ इन मजदूरों की तीन दिनों की हाजिरी भी काट दी गई। प्रबंधन के इस मजदूर विरोधी कदम के खिलाफ दामोदा कोलियरी में जोरदार धरना प्रदर्शन और जरूरत पड़ी तो कोलियरी का चक्का जाम किया जाएगा।
जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव ने कहा कि दामोदा कोलियरी प्रबंधन मजदूर विरोधी कार्य करते हुए कोलियरी कार्यालय में कार्मिक प्रबंधक की पदस्थापना नहीं कराया गया है। जिस कारण मजदूरों को चुनाव कार्य में जाने के लिए रिलीज नहीं किया गया। साथ ही साथ मजदूरों की तीन दिनों की हाजिरी भी काटी गई। प्रबंधन के मजदूर विरोधी इस कदम से कोलियरी में कार्यरत मजदूरों में काफी आक्रोश है। कोलियरी प्रबंधन दामोदा कोलियरी कार्यालय में कार्मिक प्रबंधक की नियुक्ति करें।
धरना प्रदर्शन में डुमचंद महतो, प्रमोद कुमार, गुलाब मांझी, रितेश कुमार, मुल्ला महतो, इतवारी महतो, शिव शंकर सिंह, सुरेश दास, करमा केवट, महादेव रजवार, सोमरा मुंडा, महेश राम, शनिचर दास, नरेश भुइयां, विजय कुमार दास आदि मजदूर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।