Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDevotees Celebrate Makar Sankranti with Ritual Bathing and Offerings in Chandrapura

दामोदर व जमुनिया में आस्था की डुबकी

चंद्रपुरा में मकर संक्रांति पर लोगों ने दामोदर व जमुनिया नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना की। अन्न, तिल, गुड़ का दान किया गया। महादेव गाढ़ा मंदिर में स्नान के बाद ग्रामीणों ने घरों में चूड़ा-दही का भोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 15 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर विद्युतनगरी चंद्रपुरा, दुगदा व आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों ने दामोदर व जमुनिया नदी में आस्था की डुबकी लगाई तथा पवित्र स्नान किया। अन्न, तिल, गुड़ आदि का दान भी किया। चंद्रपुरा के निकट बोरवाघाट, मरांडी पुल व राजाबेड़ा तथा तेलो के निकट जमुनिया नदी किनारे महादेव गाढ़ा मंदिर में स्नान के बाद ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना की गई। घरों में भी मकर स्नान के बाद चूड़ा-दही व तिलकुट तथा खिचड़ी का भोजन किया। चंद्रपुरा के निकट राजाबेड़ा में बुधवार को भी ग्रामीणों द्वारा पवित्र स्नान व टुसू विसर्जन किया जाएगा। दुगदा स्टेशन के निकट खेलाचंडी मंदिर में एक-दूसरे पर मिट्टी फेंकने की रस्म अदा की जाएगी। गुरुवार को चंद्रपुरा में दामोदर किनारे बोरवाघाट में संक्रांति मेला लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें