Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDevelopment Plans in Gomia Block DDC Reviews Progress with Officials

गोमिया के ग्रामीणों को सरकारी स्तर पर हर सुविधा का प्रयास: डीडीसी

गोमिया प्रखंड कार्यालय में डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि गोमिया को आकांक्षी ब्लॉक बनाया गया है और यहां ग्रामीणों को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 8 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बोकारो के डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं को लेकर बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा गोमिया प्रखंड को आकांक्षी ब्लॉक बनाया गया है और इसके तहत प्रखंड के ग्रामीणों को सरकारी स्तर पर हर सुविधा उपलब्ध हो, यह प्रयास किया जा रहा है। कहा कि इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि को दुरुस्त किया जा रहा है और डीएमएफटी के माध्यम से क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाया जा रहा है, जिसमें पेंटिंग और अन्य कार्यों के द्वारा बच्चों को पढ़ाई करने में रुचि जगाया जा रहा है। इसी प्रकार प्रखंड में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री जन मन आवास, मनरेगा योजना आदि के कार्यों को ससमय पूरा किया जाएगा। कहा कि गोमिया प्रखंड में बीडीओ द्वारा एक कार्डिनेशन बनाकर कार्य किया जा रहा है और इस वित्तीय वर्ष में उपलब्धि अच्छी रहेगी। कहा कि विकास योजनाओं को ससमय पूरा करने में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को गंभीरता के साथ काम करना है। जनप्रतिनिधियों की भी इन कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मिलकर गोमिया प्रखंड को विकास के क्षेत्र में आगे ले जाना है। जनता की समस्याओं को मिलकर दूर करना है। जनता तक हर योजना पहुंची, इसके लिए सभी को काम करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें