जल सहियाओं के लिए स्मार्ट फोन की मांग
चंद्रपुरा के मुखिया चंदन कुमार सिंह ने जल सहियाओं के लिए स्मार्टफोन की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर जल सहिया को 12 हजार रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक यह राशि नहीं भेजी गई है। इसके...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 10 Jan 2025 12:49 AM
चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड मुखिया संघ के सचिव सह दुगदा उत्तरी के मुखिया चंदन कुमार सिंह ने जिले के डीसी व राज्य सरकार से प्रखंड की सभी जल सहियाओं के लिए स्मार्ट फोन/मोबाइल की सुविधा देने की मांग की है। कहा कि सरकार ने हर जल सहिया को इसके लिए 12 हजार देने की घोषणा की थी। पर अभी तक पेयजल व स्वच्छता विभाग तेनुघाट प्रमंडल ने किसी भी जल सहिया के खाते में इसके लिए राशि नहीं भेजी है। जिसके कारण कई तरह के काम लंबित पड़ जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।