विशेष परिस्थिति में प्राथमिक शिक्षकों को अंत: जिला स्थानांतरण करने की मांग
बोकारो प्रतिनिधि।विशेष परिस्थिति में प्राथमिक शिक्षकों को अंत: जिला स्थानांतरण करने की मांगविशेष परिस्थिति में प्राथमिक शिक्षकों को अंत: जिला स्थानांत
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड के अध्यक्ष रविकांत अकेला ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव को पत्र लिखकर विशेष परिस्थिति में राज्य के प्राथमिक शिक्षकों का अंत: जिला स्थानांतरण आदेश निर्गत करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में विभागीय निर्देश के अनुसार असाध्य रोग व गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षकों ने अगस्त माह में अंत: जिला स्थानांतरण को लेकर टीचर ट्रासफर पोर्टल ऑनलाईन आवेदन किया है। जिसमें विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण के लिए आवेदित शिक्षकों को विभागीय निर्देशनुसार जिला उपायुक्त के आदेश पर गठित मेडिकल बोर्ड की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। जबकि विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण के लिए असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों का आवेदन संबंधित जिला शिक्षा स्थापना समिति की ओर से माह दिसंबर 2023 में स्वीकार करते हुए राज्य स्तर से अनुमोदन के लिए अग्रसारित किया जा चुका है। वहीं विलंब की स्थिति में अंत: जिला स्थानांतरण को लेकर जिले के असाध्य रोग से ग्रसित कार्यरत प्राथमिक शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने स्थानांतरण के लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किए गए जिले के प्राथमिक शिक्षकों के आवेदन पर यथाशीघ्र निर्णय लेकर स्थानांतरण आदेश निर्गत करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।