दो दशक से चांदो प्रखंड बनाने की मांग
चांदो प्रखंड के सृजन की मांग पिछले दो दशकों से की जा रही है। 12 पंचायतों को मिलाकर नया प्रखंड बनाने की मांग झारखंड विधानसभा में भी उठ चुकी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2021 में नए प्रखंडों के सृजन...
खेतको। 12 पंचायतों को मिलाकर चांदो प्रखंड के सृजन की मांग वर्षों से की जा रही है। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के 10 पंचायत और जरीडीह प्रखंड के बारू पंचायत तथा कसमार प्रखंड के सनपुरा पंचायत मिलाकर चांदो को नए प्रखंड का दर्जा देने के सवाल पर दो दशक से आंदोलन चलाया जा रहा है। मांग झारखंड विधानसभा में भी उठ चुकी है। परंतु आज तक पूरी नहीं की जा सकी है। चांदो प्रखंड निर्माण समिति के अध्यक्ष काशीनाथ केवट ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिछले कार्यकाल में 17 मार्च 2021 को विधानसभा पटल पर नए प्रखंडों के सृजन की बात कही थी। तब राज्य भर में नए प्रखंडों के सृजन करने की मांग करनेवाली जनता में एक नई उम्मीद जगी थी। लेकिन पिछले कार्यकाल में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा नए प्रखंडों का सृजन नहीं किये जाने से जनता मायुस है। जनता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अभी भी उम्मीद है कि सरकार इस बार जनता के इस सवाल को गंभीरता से लेगी। राज्य में नए प्रखंडों के सृजन की घोषणा को मूर्तरूप दिया जाएगा। इस बार चांदो प्रखंड का निर्माण होने की पूरी संभावना है। नए प्रखंड के सृजन हो जाने से ग्रामीण जनता की कठिनाइयां दूर होगी और विकास योजनाओं का सह़ी मॉनेटरिंग हो पायेगी तथा रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।