यति नरसिंहानंद पर एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने यूपी निवासी यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के खिलाफ गांधीनगर थाना में आवेदन देकर एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि भारत संविधान सभी...
जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। यूपी निवासी यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के विरोध में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के द्वारा गांधीनगर थाना में आवेदन देकर उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि भारत संविधान से चलता है, जो सभी नागरिकों को अपने अपने धर्म को मानने की आजादी देता है। परंतु कुछ लोग हैं जो आपस में मतभेद पैदा कराते हैं।
आजाद समाज पार्टी के बेरमो विधानसभा प्रभारी मंजूर आलम ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हम हैं भाई भाई। आज किसी भी पार्टी के नेता इतने बड़े मामले पर कोई आवाज नहीं उठा रहा है ।केवल सांसद चन्द्रशेखर आजाद व भीम आर्मी ही आवाज उठा रहा है।
प्रभुनाथ बौद्ध, सुखदेव रविदास, नकुल रविदास, धरम घांसी, प्रकाश तुरी, केशान अली, इमरान अली, मो जाहिद, शाहीद अलि, सरफराज अहमद, मो शब्बीर अंसारी, मो सरफराज अंसारी, बबलू अंसारी, जावेद अंसारी, सतेन्द्र कुमार राम, सोनू खान, नयूम खान, नवीन, साजिश, नईम खान, बेलाल राजा, मनोज शर्मा, क्युम अली, इमरान अली आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।