Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDAV Public School TTPS Lalpania Organizes Educational Trip to IIT ISM Dhanbad for Class 10 Students

डीएवी ललपनिया के विद्यार्थियों का आईआईटी आईएसएम धनबाद शैक्षणिक भ्रमण

डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए आईआईटी आईएसएम धनबाद का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। 60 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और विज्ञान व प्रौद्योगिकी के नवीनतम प्रयोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 1 Feb 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी ललपनिया के विद्यार्थियों का आईआईटी आईएसएम धनबाद शैक्षणिक भ्रमण

गोमिया, प्रतिनिधि। अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए आईआईटी आईएसएम धनबाद का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। इस ज्ञानवर्धक यात्रा में 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जहां उन्होंने आईआईटी आईएसएम के अत्याधुनिक तकनीकी और नवाचार केंद्रों का अवलोकन किया। वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं और नवीनतम शोध सुविधाओं से परिचित कराया गया, जिससे उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के व्यावहारिक अनुप्रयोगों की गहरी समझ प्राप्त हुई। प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक यात्रा में भाग लिया। उनके साथ रसायन विज्ञान शिक्षक अमित कुमार, भौतिकी शिक्षक आनंद कुमार, गणित शिक्षक बिमल गोराई, अंग्रेजी शिक्षिका अनुजा सिन्हा और वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी मौजूद थे। आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरज कुमार, टेक्निकल ऑफिसर रमेश प्रसाद और डीन सह प्रोफेसर आलोक दास ने विद्यार्थियों को तकनीकी नवाचारों, वैज्ञानिक उपकरणों और उनकी संचालन एवं निर्माण प्रक्रिया से अवगत कराया।

इधर, जूनियर विंग में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्राचार्य के निर्देश पर नेहा रानी, अरविन्द कुमार, चयनिका पाल, कुमारी क्वीन, मंजू कुमारी, छाया चौधरी व रोहित पाठक ने जूनियर विंग के छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। अंकों के आधार पर विवेकानन्द सदन ने प्रथम स्थान, हंसराज सदन ने द्वितीय स्थान, दयानंद सदन ने तृतीय स्थान तथा श्रद्धानंद सदन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 7. भ्रमण के दौरान डीएवी टीटीपीएस ललपनिया के शिक्षक व विद्यार्थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें