डीएवी ललपनिया में अभिभावक शिक्षक मीटिंग
गोमिया के डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 से 12 के छात्रों के अभिभावकों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। इसमें प्री बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम और बच्चों के भविष्य के कैरियर चुनाव पर चर्चा की गई। प्राचार्य ने...
गोमिया, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा के निर्देश पर कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं के माता-पिता और अभिभावकों के साथ मीटिंग की गई। अभिभावक संघ की ओर से कुछ प्रश्न और कुछ सुझाव रखे गए। 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम और उसमें बच्चों के अर्जित अंक की भी चर्चा की गई। कंप्यूटर विषय की ज्योति कुमारी व भुवनेश्वर महतो ने स्लाइड शो के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के भविष्य में मनपसंद कैरियर चुनाव के लिए तैयारी की बात बताई। प्राचार्य ने ललपनिया जैसे ग्रामीण क्षेत्र में कंप्यूटर आधारित शिक्षा देने का वादा किया। वहीं बच्चों की काउंसलिंग के लिए आरका जैन यूनिवर्सिटी के कैरियर काउंसलर आशीष गुप्ता थे। 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के अभिभावकों से राम निवास राय व पारितोष पाणिग्रही, 11वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के अभिभावकों से अमित कुमार व पूजा घोषाल, 10वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के अभिभावकों से रणजीत सिंह व सौरभ कुमार, 9वीं कक्षा के संदीप कुमार व अंजन सिंह, 8वीं कक्षा के कैलाश प्रजापति व विमल गोराईं ने बच्चों की उन्नति के लिए संवाद किया। परीक्षा नियंत्रक बैजनाथ साव, ज्योति कुमारी व पूजा घोषाल ने अभिभावकों को बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए नये टिप्स दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।