ड्राइंग प्रतियोगिता में डीएवी-6 के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
चित्र परिचय:11: विजेता छात्र-छात्राएं प्राचार्य के साथ।ड्राइंग प्रतियोगिता में डीएवी-6 के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाड्राइंग प्रतियोगिता में डीएवी-6
बोकारो, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 की प्रार्थना सभा में शनिवार को सेव वाटर सेव लाइफ ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ग से लेकर चतुर्थ वर्ग तक के बच्चों को सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न द्वारा सम्मानित किया गयाl सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में प्रथम वर्ग से राजवीर राणा प्रथम, अहाना सिंह द्वितीय, आव्या कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। द्वितीय वर्ग से अग्रिमा प्रथम, संध्या सोरेन द्वितीय, जिक्ररा नूर तृतीय स्थान प्राप्त की। तृतीय वर्ग से ठाकुर नारायण महतो प्रथम, रूपशा सुतुर द्वितीय व मकबीर अंसारी तृतीय व चतुर्थ वर्ग से रूद्र कुमार प्रथम, स्नेहा कुमारी द्वितीय व फैज अहमद रजा तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय की प्राचार्य अनुराधा सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा जल ही जीवन है, जल को बचाने का प्रयास करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।