डीएवी 6 का वर्ष 2024 उपलब्धियों से भरा रहा कीर्तिमान
बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल ने 2024 में कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। विद्यालय का सीबीएसई परीक्षा में 100% परिणाम रहा। आर्यन निखिल और रिद्धि चौहान ने विद्यालय टॉपर का खिताब जीता। विद्यालय के छात्रों ने...
बोकारो। वर्ष 2024 डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 का कई उपलब्धियों और कीर्तिमान से भरा रहा l विद्यालय ने जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र पर,खेल जगत व विज्ञान व तकनीक क्षेत्र मे नए -नए कीर्तिमान स्थापित किया है l सीबीएसई दसवीं और बारहवीं का परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा l दसवीं में आर्यन निखिल व रिद्धि चौहान विद्यालय टॉपर बने l नित्या सिंह,अक्षय कुमार व आदर्श तिवारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नीट परीक्षा में सफल रहे। जिला स्तरीय 31वीं ताईक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया। जेएससीए की ओर से आयोजित अंडर-15 टी -20 टूर्नामेंट में बालिका टीम में श्रेया बी प्रीतम का चयन किया गया। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के बॉक्सिंग में आयुष कुमार साहू ने स्वर्ण जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया l 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में झारखंड बाल वैज्ञानिक के रूप में छात्रा अभिनेत्रा का चयन किया गया। शिक्षक स्वरूप नाथ, मनीषा अश्विनी सहाय व भावना घाले को सर्वोत्तम शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। प्राचार्य अनुराधा सिंह को सीबीएसई बोर्ड के रिसोर्स पर्सन के रूप में चयन किया गया l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।