अभिभावक का मोबाइल लेकर एक लाख की ठगी
बोकारो थर्मल में वासु ट्रेडर्स के मालिक रोहित सिंह के खाते से साइबर ठगी कर एक लाख रुपये निकाल लिए गए। ठग ने बच्चों की स्कूल फीस और आधार अपडेट के बहाने रोहित को बुलाया और फिर उनका मोबाइल लेकर पैसे...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल वैशाखी कॉलोनी निवासी सह कथारा स्थित वासु ट्रेडर्स के मालिक रोहित सिंह के एकाउंट से साइबर ठगी कर एक लाख रुपये की निकासी कर ली गई है। घटना शुक्रवार की है। शनिवार को बताया कि दो बच्चे स्कूल में एलकेजी एवं यूकेजी में पढ़ते हैं। गुरुवार को स्कूल से मोबाइल पर फोन कर स्कूल आकर दोनों बच्चों का स्कूल फी जमा करने को कहा। ऐसे में वे स्कूल जाकर मोबाइल से काउंटर पर ऑनलाइन फीस के एवज में 10,200 रुपये जमा कर दिए। शुक्रवार को दुबारा सुबह मोबाइल पर फोन कर स्कूल आने और बच्चों का आधार व फोटो अपडेट करवाने को कहा गया। स्कूल जाने पर वहां काउंटर के ही एक व्यक्ति ने कहा कि उसका मोबाइल खराब हो गया है और बच्चों का फोटो खींचने एवं आधार अपडेट करने के नाम पर मेरा मोबाइल लेकर काम करने लगा। इसी दौरान उनके एकाउंट से एक लाख रुपये साइबर ठगी के तरीके से निकाल लिया गया। रुपये कहां ट्रांसफर हुए पता चल गया है। बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर शैलैंद्र कुमार सिंह को जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।