Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोCVC Commissioner A S Rajeev Visits Bokaro Steel Plant with CVO S N Gupta

बोकारो दौरे पर पहुंचे सतर्कता आयुक्त ने किया प्लांट का भ्रमण

बोकारो दौरे पर पहुंचे सतर्कता आयुक्त ने किया प्लांट का भ्रमणबोकारो दौरे पर पहुंचे सतर्कता आयुक्त ने किया प्लांट का भ्रमणबोकारो दौरे पर पहुंचे सतर्कता

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 6 Oct 2024 12:49 AM
share Share

बोकारो, प्रतिनिधि। केंद्रीय सतर्कता आयोग के आयुक्त एएस राजीव का शनिवार को बोकारो आगमन हुआ। सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता भी साथ में थे। सतर्कता आयुक्त राजीव के बोकारो आगमन पर बोकारो निवास में सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ हॉनर दिया। बोकारो दौरे पर पहुंचे सतर्कता आयुक्त ने सर्वप्रथम बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट व उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी गुप्ता, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक, बीएसएल के एसीवीओ ज्ञानेश झा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। राजीव व गुप्ता ने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II व सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल-III के प्रमुख शॉप्स का भ्रमण किया। उन्होने बोकारो निवास में बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की। सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने आयोजित एक बैठक में बीएसएल और एसआरयू के सतर्कता विभाग के अधिकारियों से मुलाक़ात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें